Spread the love

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बागेश्वर जिला इकाई का गठन, किशन सिंह मलड़ा बने जिलाध्यक्ष

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नई जिला इकाई का गठन मंगलवार, 8 अक्टूबर 2025 को देवकी लघु वाटिका, मण्डलसेरा में किया गया। इस बैठक में जिले के सक्रिय पत्रकारों ने सर्वसम्मति से किशन सिंह मलड़ा को यूनियन का जिलाध्यक्ष चुना।

नई कार्यकारिणी में दीपक जोशी को सचिव, सीमा खेतवाल को उपाध्यक्ष, और मनोज टंगड़िया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांडेय ‘कृषक’ द्वारा संचालित इस बैठक में किशन सिंह मलड़ा, दीपक जोशी, मनोज टंगड़िया के साथ-साथ विपिन जोशी, भगवत नेगी, और सुरेश पांडे जैसे कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने जिले में पत्रकारों के हितों और जनपक्षधर पत्रकारिता को मज़बूत करने का संकल्प लिया।


Spread the love