Spread the love

‘ऑपरेशन स्माइल’ को सफल बनाने की रणनीति तैयार, बागेश्वर में हुई अहम गोष्ठी

बागेश्वर | संवाददाता: सीमा खेतवाल

प्रदेशभर में गुमशुदा महिला, पुरुष और बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बागेश्वर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर एवं नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल श्री अजय साह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

यह बैठक पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देश पर 30 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा भी मौजूद रहे। गोष्ठी में ऑपरेशन स्माइल टीम, तकनीकी टीम, विधिक टीम और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

गोष्ठी में बताया गया कि प्रदेश स्तर पर यह अभियान 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान गुमशुदा महिलाओं, पुरुषों, बालक-बालिकाओं की पहचान कर उनकी तलाश और सुरक्षित बरामदगी के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस उपाधीक्षक अजय साह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुमशुदा व्यक्तियों के चिन्हीकरण, सत्यापन और बरामदगी की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने अभियान के मानवीय उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि हर गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाना ही इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है।

गोष्ठी में पुलिस विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे, जिनमें—बाल कल्याण समिति,समाज कल्याण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग,अभियोजन विभाग,श्रम विभाग,चाइल्ड हेल्पलाइन शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन स्माइल’ एक मानवीय अभियान है, जिसके तहत वर्षों से बिछड़े लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए तकनीकी, विधिक और फील्ड स्तर पर टीमें सक्रिय रूप से कार्य करेंगी।


Spread the love