कशिश हत्या कांड के विरोध में छात्राएं सड़कों पर उतरीं, SDM कोर्ट के बाहर जोरदार प्रदर्शन

हल्द्वानी। कशिश हत्या कांड को लेकर शहर में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आज महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की छात्राएं भारी संख्या में सड़क पर उतर आईं और SDM कोर्ट के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। छात्राओं का यह प्रदर्शन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा काशिश के हत्यारे को सबूतों के अभाव में बरी किए जाने के विरोध में किया गया।
छात्राओं का कहना है कि यह निर्णय न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। उनका आरोप है कि काशिश हत्याकांड में पुलिस की कार्यावाही पर भी सवाल खड़ा करता है जिस कारण ऐसे बहुत से साक्ष्य को कमजोर कड़ी के रूप में मुल्जिम के वकील ने प्रयोग किया। जिस कारण आरोपी को छोड़ दिया गया। इस फैसले ने ना सिर्फ पीड़िता के परिजनों को, बल्कि समाज के हर संवेदनशील नागरिक को झकझोर कर रख दिया है।
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले का सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार हो और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा और पूरे उत्तराखंड में फैल सकता है।
प्रदर्शन स्थल पर छात्राएं शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर डटी हुई हैं। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा, “काशिश को न्याय दो”, “दोषियों को सजा दो”, और “हम चुप नहीं बैठेंगे” जैसे नारों से माहौल को गूंजा दिया।
यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि अब युवा वर्ग भी न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही चाहता है। देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस जनाक्रोश का किस प्रकार संज्ञान लेता है और आगे क्या कार्रवाई की जाती है
