Spread the love

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में पूर्व प्रशिक्षणार्थियों की बैठक सम्पन्न, सफल उद्यमियों ने साझा किए अनुभव

संवाददाता: सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 30 जुलाई 2025 — ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बागेश्वर में बुधवार को पूर्व प्रशिक्षणार्थियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आरसेटी से प्रशिक्षण लेकर सफल उद्यम के मार्ग पर चल रहे प्रतिभागियों ने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए, बल्कि वर्तमान प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों को प्रेरित भी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक आरसेटी श्री दिनेश कुमार ने की। उन्होंने पूर्व प्रशिक्षणार्थियों से विभिन्न विषयों पर संवाद करते हुए उन्हें संस्थान में चल रहे नए प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने की अपील की। निदेशक ने कहा कि पूर्व प्रशिक्षुओं की सफलता संस्थान की उपलब्धि है, और वे नए युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं।

बैठक में आए सफल उद्यमियों ने बताया कि किस तरह आरसेटी के प्रशिक्षण ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने-अपने व्यवसायों की यात्रा, चुनौतियां और उपलब्धियों को साझा करते हुए युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में लीड बैंक अधिकारी श्री शंकर सिंह दुग्ताल, फैकल्टी श्री प्रकाश पांडे और संस्थान का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
निदेशक दिनेश कुमार ने अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि आरसेटी बागेश्वर युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी इस दिशा में कार्य करता रहेगा।


Spread the love