पीएम श्री जगत सिंह माजिला स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज कांडा में साइंस व मैथ्स सर्कल कार्यक्रम का सफल आयोजन
संवाददाता सीमा खेतवाल

कांडा (बागेश्वर), 22 नवंबर। पीएम श्री जगत सिंह माजिला स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज, कांडा में आज साइंस सर्कल एवं मैथ्स सर्कल कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, गणितीय कौशल को मजबूत करना तथा विज्ञान एवं गणित विषयों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाना था।
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान व गणित से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, मॉडल प्रदर्शन, क्विज़ प्रतियोगिता और रोचक प्रयोगों का आयोजन किया गया। छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा व नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें तर्कशील सोच, नवाचार और शोध भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री त्रिभुवन चंद्र लोबियाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और विषयों की अवधारणात्मक समझ को और मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करने में अत्यंत प्रभावी है।
इस अवसर पर पूजा लोहनी, देवकी वर्मा, रश्मि मेहता, गीता आर्या, सुनीता भौंर्याल, प्रकाश बिष्ट, अनुज कांडपाल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र पांडे द्वारा किया गया।
अंत में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया तथा सभी को भविष्य में भी ऐसे नवाचारी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
