राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सोमवार को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने की समीक्षा बैठक
बैठक में हुई एनएचएम की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा के अलावा एनएचएम में चल रहे निर्माण कार्य पर विस्तृत चर्चा
सीएमओ कार्यालय सभागार में सोमवार को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में एनएचएम की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा के अलावा एनएचएम में चल रहे निर्माण कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई। उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम,कायाकल्प कार्यकम,आयुष्मान कार्ड, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की विस्तृत जानकारी ली।
उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ रखना व सभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा जन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आमजनमानस की भावनाओं से जुड़ा विषय है, इसलिए अधिकारियों व कार्मिकों को जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल में उतारने का काम करना चाहिए। सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहें है। जिनमें टी.बी उन्मूलन, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल है। उन्होंने कहा हम सब समर्पित होकर कार्य करें जिससे कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत बनें। टीम भावना, सेवा भाव, संवेदना के साथ काम पर बल देते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। सेवाओं का सेटिफिकेशन लेवल कागज से न हो बल्कि लोगों के मन से बनें। ऐसी धारणा के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का सकारात्मक व्यवहार ही अधिकांश मरीजों को ताकत प्रदान करता है और मरीजों के उपचार में मदद करता है।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यक्रम तहत बालक बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काउंसलिंग कर काउंसलरों के माध्यम से गुणवत्ता परक सलाह किशोरों को दी जाती है। बताया गया कि कार्यक्रम के तहत जिले में पिछले वित्तीय वर्ष में 564 लोगों के मोतिया बिंद के ऑपरेशन किया गए। और 200 मरीजों को चश्मों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए माननीय उपाध्यक्ष ने स्कूलों में बच्चों के मध्य जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने एवं पुलिस का सहयोग लेने के निर्देश दिए। एनएचएम के तहत निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। ईजा बोई योजना की समीक्षा करते हुए उपाध्यक्ष श्री भट्ट ने ईजा बोई योजना के अन्तर्गत प्रसव वाली महिलाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा इस हेतु ग्राम प्रधानों का सहयोग लेकर महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपमा ह्यंकी, डॉ देवेश चौहान, डॉ हरीश पोखरिया समेत एनएचएम के कार्मिक उपस्थित रहे।