काशीपुर में राजस्व उपनिरीक्षक की संदिग्ध मौत, पत्नी व सास पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर। काशीपुर में राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दौलत सिंह की पत्नी ललिता और उनकी सास राजबाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
तालबपुर निवासी दौलत सिंह (35) तहसील बाजपुर में राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के पद पर तैनात थे। उनका विवाह नवंबर 2019 में ललिता से हुआ था, जो वर्तमान में गदरपुर/जसपुर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी (एएसडब्ल्यूओ) के पद पर कार्यरत हैं।
27 अगस्त की सुबह करीब 7:45 बजे काशीपुर स्थित सरकारी आवास में दौलत सिंह की मौत हो गई। प्रारंभ में परिजनों को बताया गया कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। बाद में जानकारी दी गई कि उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या की।
मृतक के छोटे भाई पाकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भाभी ललिता और उनकी मां अक्सर घरेलू कलह करती थीं। दौलत सिंह अपने माता-पिता के इलाज और भाई की पढ़ाई के लिए खर्च उठाना चाहते थे। इस बात को लेकर पत्नी और सास उनसे लगातार विवाद करती थीं। आरोप है कि मानसिक दबाव डालकर दोनों ने दौलत सिंह को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।
आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पत्नी ललिता और सास राजबाला के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर लिया है और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। साथ ही सरकारी रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों पर स्थिति स्पष्ट होगी।
