पिंगलो के दोनों स्कूलों में हुआ समर कैंप का भव्य समापन, बच्चों ने संस्कृत और कन्नड़ में दी शानदार प्रस्तुतियां
संवाददाता सीमा खेतवाल
गरुड़ (बागेश्वर)।जूनियर हाईस्कूल पिंगलो और राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पिंगलो में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का संयुक्त समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
समारोह की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी ने की। कार्यक्रम में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता अल्मिया ने बताया कि यह समर कैंप देशभर के विद्यालयों में भारतीय भाषाओं के प्रति बच्चों की रुचि और समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय ने इस दौरान संस्कृत भाषा को चुना, जिसमें बच्चों ने दीप मंत्र, सरस्वती वंदना, माहेश्वर सूत्र, देशभक्ति गीत जैसे कार्यक्रम संस्कृत में प्रस्तुत किए।
वहीं, राजकीय जूनियर हाईस्कूल पिंगलो के बच्चों ने कन्नड़ भाषा को चुना। प्रधानाचार्य सुरेश सती ने बताया कि बच्चों ने सात दिन में कन्नड़ भाषा का आधारभूत ज्ञान अर्जित किया और कार्यक्रम के समापन पर कन्नड़ में ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों को देखकर अभिभावक भी बेहद प्रभावित हुए और बच्चों की मेहनत की सराहना की।
समर कैंप के दौरान बच्चों को विभिन्न भारतीय भाषाओं के साथ-साथ चित्रकला, अल्पना, पारंपरिक वस्त्रों और व्यंजनों का ज्ञान, मानचित्र अध्ययन, लघु कहानियाँ, गौरा-देवा की लोककथा जैसी रोचक गतिविधियों से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम में शिक्षिकाएं हेमलता, ममता गोस्वामी, अभिभावक अंजू देवी और हेमा भाकुनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भरपूर प्रशंसा की और इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने की मांग की।
