Spread the love

रात में सड़क बनी, सुबह ही खोदी गई — DM ने जिम्मेदार अधिकारी के वेतन से वसूली के दिए आदेश

हल्द्वानी। देवलचौड़ चौराहे पर लोक निर्माण विभाग (PWD) की बड़ी लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी वंदना ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा एक दिन पहले रात में डामरीकरण कर नई सड़क बनाई गई थी, लेकिन अगले ही दिन सुबह पेयजल लाइन बिछाने के लिए उसी सड़क को बुलडोजर से खोद दिया गया।

जिलाधिकारी ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग नैनीताल को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन बिछाने के लिए संबंधित संस्था ने पहले ही NOC ले रखी थी, इसके बावजूद विभाग ने आपसी समन्वय किए बिना सड़क का डामरीकरण कर दिया।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रकरण की जिम्मेदारी तय कर संबंधित लापरवाह अधिकारी के वेतन से एक रात पहले किए गए कार्य का भुगतान काटा जाए और उसे एक प्रतिकूल प्रविष्टि (Adverse Entry) भी दी जाए।

अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि लापरवाही पर कार्यवाही अवश्य होगी और इस कार्य का भुगतान सरकारी धन से नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने इस आदेश की प्रति सचिव, लोक निर्माण विभाग और सचिव, माननीय मुख्यमंत्री को भी संज्ञान हेतु भेज दी है।


Spread the love