Spread the love

तीन माह पहले कालाढूंगी से ब्याही गई युवती ने ससुराल में लगाया फांसी का फंदा

प्रेम विवाह को मात्र तीन महीने हुए थे; पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच

रुद्रपुर । जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहिता महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 28 वर्षीय हेमा आर्या, निवासी कालाढूंगी (हल्द्वानी) के रूप में हुई है, जिनकी शादी अभी तीन माह पूर्व प्रॉपर्टी डीलर सुदीप डे से हुई थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाह 2 मार्च 2025 को प्रेम विवाह के रूप में संपन्न हुआ था। दंपति वर्तमान में रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के वनखंडी फेस-1 स्थित दोमंजिला मकान में रह रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन सामान्य था और किसी प्रकार की बड़ी कलह की जानकारी सामने नहीं आई थी।

बताया गया है कि शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे सुदीप डे नाश्ता करने के बाद घर से बाहर चले गए, जबकि उनकी पत्नी हेमा घर पर अकेली थीं। दोपहर में जब आसपास के लोगों ने घर के भीतर से कोई हलचल न होते देखी, तो संदेह के आधार पर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई।

सूचना पर सीओ बीएल वर्मा, कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय, तहसीलदार दिनेश कुटोला और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो पाया कि हेमा आर्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तुरंत ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम द्वारा गहन जांच की गई, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने कमरे में तलाशी और अन्य जरूरी जांच की, पर कोई ऐसा दस्तावेज या जानकारी नहीं मिली जिससे आत्महत्या के कारणों की पुष्टि हो सके।

थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि सुबह के समय पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी की बात सामने आई है, लेकिन आत्महत्या का सीधा कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के मायके पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी और सभी पहलुओं से जांच जारी है।

 


Spread the love