नैनीताल–हल्द्वानी रोड पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, एक युवक की मौत—साथी घायल
नैनीताल–हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक हृदय विदारक हादसा हो गया। ज्योलीकोट के पास बाइक सवार दो युवक ट्रक से टकरा गए, जिसमें 25 वर्षीय सोहेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार सोहेल अपने दोस्त के साथ नैनीताल में रहने वाले अपने बड़े भाई से मिलकर बाइक से कालाढूंगी की दिशा में लौट रहा था। दोपहर लगभग 3 बजे, ज्योलीकोट के पास एक मोड़ पर उनकी बाइक अचानक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सोहेल ट्रक के पिछले पहियों के नीचे फंस गया, जबकि दूसरा युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
20 मिनट तक फंसा रहा युवक, लोग बने तमाशबीन
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर तो पहुंचे, लेकिन किसी ने भी ट्रक के नीचे फंसे सोहेल को बाहर निकालने की हिम्मत नहीं दिखाई। कई लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोहेल उस समय तक सांसें ले रहा था, लेकिन उसे बाहर निकालने में देर हो गई।
पुलिस और एम्बुलेंस के पहुंचने के बाद निकाला गया शव
करीब 20 मिनट बाद एम्बुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बचावकर्मियों ने मेहनत कर सोहेल को बाहर निकाला और तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
इलाके में मातम, ट्रक चालक हिरासत में
हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सोहेल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
