पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 138वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता सीमा खेतवाल
कपकोट (बागेश्वर): भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की 138वीं जयंती के शुभ अवसर पर आज पीडब्ल्यूडी तिराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में पंडित जी के योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में सीडीओ आरसी तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, एसडीओ कपकोट तनुजा परिहार, सभासद ललित मोहन तिवारी व सभासद प्रेम सिंह हार्दिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके अलावा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी दिलीप सिंह खेतवाल, नरेंद्र सिंह खेतवाल सहित अनेक नागरिकों ने पंडित पंत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका तथा उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम श्रद्धा, गरिमा एवं राष्ट्रीय भावना के साथ संपन्न हुआ।