सीएम धामी की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, बोले – दुश्मनों को मिलेगा करारा जवाब
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को शहीद पार्क पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन करते हुए इसे देश के लिए गौरव का क्षण बताया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सेना आतंकवाद की जड़ तक पहुंच कर उसे समाप्त कर रही है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भारत की मोदी सरकार आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर जवाब दे रही है।
सीएम धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से यह स्पष्ट हो गया है कि हमारी सेना हर मोर्चे पर पूरी ताकत से डटी हुई है और आतंकवादियों में खौफ पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी अब भारतीय सेना की कार्रवाई से दहशत में हैं और यह सेना की वीरता का प्रमाण है।

