Spread the love

गरुड़ में ब्लॉक कांग्रेस की अहम बैठक संपन्न, पंचायत चुनाव और जन मुद्दों पर बनी रणनीति, दो वरिष्ठ जनों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

संवाददाता सीमा खेतवाल

गरुड़ (बागेश्वर) —ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरुड़ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी की वर्तमान नीतियों, जन सरोकारों और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ने की, जबकि संचालन भी उन्हीं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, ललित फर्स्वाण, एवं प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री हरीश त्रिकोटी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी पंचायत चुनाव में भागीदारी करने वाले संभावित प्रत्याशियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। साथ ही, प्रत्याशियों के चयन हेतु विचार-विमर्श और मंथन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा, ताकि संगठन की छवि और मजबूती दोनों को बल मिल सके।

बैठक में राज्य सरकार पर भी तीखा प्रहार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, मंत्रियों व नेताओं पर लगे बलात्कार जैसे गंभीर आरोप, बढ़ती बेरोज़गारी और जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता में गहरा आक्रोश है। इन विषयों पर कांग्रेस द्वारा आगामी दिनों में प्रतीकात्मक पुतला दहन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं श्री आनन्द सिंह बिष्ट ने कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। उन्हें कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, ललित फर्स्वाण और ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कोरंगा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया। दोनों नेताओं के पार्टी में आने से क्षेत्र में कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से नैन सिंह, पूरन सिंह, सुरेश नाथ, केवल राम, गोपाल सिंह परिहार सहित कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love