हल्द्वानी में बिजली की हाईटेंशन लाइन खींचने पर हंगामा, महिलाओं का जोरदार विरोध – पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद शुरू हुआ काम
हल्द्वानी। शहर के बिठौरिया क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) की टीम 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन खींचने के लिए मौके पर पहुंची। स्थानीय महिलाओं ने लाइन बिछाने का विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंची पुलिस को महिलाओं को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
घटना बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे कालिका कॉलोनी की है। जैसे ही यूपीसीएल की ग्रामीण डिवीजन टीम लाइन खींचने की तैयारी में जुटी, मोहल्ले की महिलाएं घरों से निकल आईं और केबल खींचने का विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं का कहना था कि बिजली की हाईटेंशन लाइन घरों के बिल्कुल करीब से निकाली जा रही है, जिससे जानमाल को खतरा हो सकता है।
विरोध की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने केबल को पकड़ लिया और काम रुकवा दिया। स्थिति को संभालने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ देर के लिए पुलिस और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
आखिरकार पुलिस के समझाने और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद महिलाएं शांत हुईं। इसके बाद करीब दो घंटे बाद यूपीसीएल की टीम ने दोबारा काम शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार कुलदीप पांडे, यूपीसीएल के एसडीओ वी.बी. जोशी, मुखानी थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्र, महिला पीएसी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। शाम तक इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
यूपीसीएल के ईई एस.के. गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में पोल पहले से लगे हुए हैं और अब ट्रांसफार्मर की केबल खींचने का कार्य किया जा रहा है।
“लाइन सड़क की ओर डाली जा रही है, जिससे किसी को नुकसान नहीं होगा। कुछ लोग गलतफहमी के कारण विरोध कर रहे थे। इस लाइन से करीब 50 से 60 परिवारों की लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा।” – एस.के. गुप्ता, ईई यूपीसीएल
