अंकिता हत्याकांड में VIP नाम पर बवाल, महिला एकता मंच ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल
मालधन | रामनगर: महिला एकता मंच ने मालधन के चंद्रनगर में आयोजित बैठक में बड़ा ऐलान किया है। मंच ने निर्णय लिया है कि आगामी 3 जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम चंद्रनगर, मालधन में सुबह 11 बजे से होगा।
बैठक के दौरान महिलाओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर वायरल हुई उर्मिला सनावर राठौर की वीडियो पर भी गंभीर चर्चा की। महिलाओं का कहना है कि वीडियो में अंकिता हत्याकांड से जुड़े VIP के रूप में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ उर्फ ‘गट्टू’ का नाम सामने आया है, लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है।
महिला एकता मंच की सदस्य सरस्वती जोशी ने कहा कि
“VIP का नाम उजागर होने के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चुप्पी प्रदेश की आधी आबादी को खल रही है।”
उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यह स्पष्ट किया जाए कि अंकिता हत्याकांड के समय गट्टू कहां मौजूद था और उसका इस मामले से क्या संबंध है।
बैठक में महिलाओं ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा सिर्फ ढकोसला बनकर रह गया है। मंच ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द VIP का नाम सार्वजनिक करे और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।
इसके साथ ही महिलाओं ने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड से जुड़े सबूत मिटाने के लिए जिन कमरों पर बुलडोजर चलाया गया, उसके लिए जिम्मेदार भाजपा नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। महिला एकता मंच ने उत्तराखंड भवन को लेकर उर्मिला राठौर द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की भी मांग की है।
महिलाओं ने साफ चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत निर्णय नहीं लिया गया, तो महिला एकता मंच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
बैठक में ममता आर्य, सोनी, सरला देवी, विनिता टम्टा, ममता, भगवती आर्य, देवी आर्य, अल्का और सरस्वती जोशी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।
