उत्तरकाशी – रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर, कुछ ही घंटों में मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद
उत्तरकाशी – उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। ताजा जानकारी के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। आज गुरूवार सुबह कुछ ही घंटों में 41 मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। टर्नल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रातभर कार्य जारी रहा रात भर मशीनों के आने जाने का ताता लगा रहा जिस कारण ट्रैफिक भी बाधित रहा। मजदूरों को निकालने के बाद ले जाने के लिए एम्बुलेंस की तैयारी पूरी कर ली गई है सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरंग से रेस्क्यू किए जाने के बाद उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। सिलक्यारा में 10 बेड का अस्थााई अस्पताल बनाया गया है। साथ ही वरिष्ठ फिजिशियन व मनोचिकित्सक 20 चिकित्सकों की तैनाती भी सिलक्यारा में की गई।
