बागेश्वर में 2 दिसंबर को होगा ‘आपकी पूँजी, आपका अधिकार’ कैंप
उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर अनक्लेम्ड धनराशि और वित्तीय दावों के निस्तारण की सुविधा
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, । जिले के उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होने जा रहा है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित जन-जागरूकता अभियान “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” के तहत बागेश्वर में आउटरीच एवं क्लेम फैसिलिटेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ब्लॉक सभागार बागेश्वर में आयोजित होगा।
लीड बैंक अधिकारी सुखविंदर कादियान ने बताया कि यह आयोजन एसएलबीसी देहरादून के निर्देशों के तहत किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के उन उपभोक्ताओं को लाभ देना है जिनकी बैंक जमा राशि, बीमा पॉलिसियां, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड या अन्य वित्तीय संपत्तियां लंबे समय से अनक्लेम्ड पड़ी हुई हैं।
शिविर में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
कादियान के अनुसार, उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से जुड़े दावों के त्वरित निस्तारण की सुविधा मिलेगी। शिविर में निम्न संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहेंगे—
-
डीईएस
-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
-
सेबी
-
आईआरडीएआई
-
पीईआरडीए
-
आईईपीएफए
-
जिले की सभी बैंक शाखाएं
-
विभिन्न बीमा कंपनियां
मौके पर मिलेगा अनक्लेम्ड धन का भुगतान
इस शिविर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि पात्र लाभार्थियों को उनके अनक्लेम्ड जमा राशि और अन्य वित्तीय दावों के चेक वहीं मौके पर प्रदान किए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को बैंक और संस्थाओं के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और वर्षों से लंबित दावों का त्वरित समाधान हो सकेगा।
जिला प्रशासन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपनी अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर दावे निस्तारित कराएं।
