देहरादून: शिमला बाईपास रोड स्थित गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ पकड़ा युवक, बजरंग दल का हंगामा
पुलिस ने बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की
देहरादून के शिमला बाईपास रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को नाबालिग लड़की के साथ संदिग्ध हालात में पकड़ा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि नाबालिग का मेडिकल करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब तीन बजे एक 24 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय नाबालिग लड़की गेस्ट हाउस में ठहरे थे। गुरुवार सुबह तक दोनों के कमरे से बाहर न निकलने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी। कार्यकर्ता दोपहर में गेस्ट हाउस पहुंचे और कमरे का दरवाजा खुलवाकर जब जांच की, तो दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस ने जब युवक का मोबाइल फोन खंगाला, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। मोबाइल में 200 से अधिक युवतियों के साथ चैट, कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी लंबे समय से युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था।
पुलिस ने मोबाइल से मिले पूरे डेटा को साक्ष्य के रूप में कब्जे में ले लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए कई धाराओं में जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस के बाहर हंगामा भी किया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य पीड़ित युवतियों से भी संपर्क किया जाएगा।
