

नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी बागेश्वर श्री आशीष भटगांई और एसपी बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके ने आज सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सभी पोलिंग बूथों पर शांति पूर्वक मतदान प्रक्रिया चलने की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अराजकता या अव्यवस्था होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी और एसपी ने आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और यह सुनिश्चित किया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अनचाही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की नजर अराजक तत्वों पर लगातार बनी रहेगी।
उनका कहना था कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने पाएगी।