Spread the love

हल्द्वानी में शिक्षा माफिया पर शिकंजा! 17 नामी प्राइवेट स्कूलों को सीधा नोटिस – मान्यता रद्द तक की चेतावनी

हल्द्वानी | निजी स्कूलों की मनमानी अब उन्हें भारी पड़ सकती है। हल्द्वानी और भीमताल के कुल 17 निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने साफ शब्दों में कहा है — या तो 7 दिन में जवाब दो, या मान्यता रद्द समझो!

मुख्य शिक्षा अधिकारी (C.E.O) जी.आर. जायसवाल ने स्कूलों की बढ़ती मनमानी पर कड़ा रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की है। जांच में सामने आया कि ये स्कूल बच्चों और अभिभावकों की जेब पर डाका डाल रहे थे — और वो भी खुलेआम!

शिक्षा विभाग की टीम ने जब इन स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया, तो एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आए:

  • एनसीईआरटी की जगह महंगी किताबें थोपना
  • ड्रेस, बैग और स्टेशनरी के लिए तय दुकानें — “जहां से खरीदना अनिवार्य!”
  • मनमाने ढंग से फीस बढ़ाना
  • हर साल एडमिशन फीस वसूलना, चाहे बच्चा पहले से पढ़ रहा हो

मतलब साफ है — स्कूल शिक्षा का मंदिर नहीं, कमाई का धंधा बना बैठे थे!

इन स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को सीईओ कार्यालय से कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया है। उनसे कहा गया है कि 7 दिन के भीतर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण दें, वरना मान्यता रद्द करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

इन को मिला नोटिस :

 

    • सीएम मेमोरियल स्कूल, सुभाषनगर

    • हरमन माइनर स्कूल, भीमताल

    • जीडीजेएम स्कूल, चोरगलिया

    • डीएवी पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी

    • ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़

    • एचडी फाउंडेशन, हल्द्वानी

    • पैंथियन स्कूल, कठघरिया

    • सी ग्रीन वैली स्कूल, हल्द्वानी

    • आधारशिला पब्लिक स्कूल, फतेहपुर

    • टिक्कू मॉडर्न स्कूल, हल्द्वानी

    • एबीएम स्कूल, फतेहपुर

    • हाइलैंडर पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी

    • दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी

    • जैम पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी

    • लक्ष इंटरनेशनल स्कूल, कमलुवागांजा

    • पं. बद्रीदत्त पलड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, लामाचौड़

    • इमैनुअल पब्लिक स्कूल, मुखानी


Spread the love