ग्रामीणों का धरना 27वें दिन भी जारी, सरकार पर अनदेखी का आरोप
उत्तराखंड क्रांति दल ने दिया धरने को समर्थन
कालाढूंगी। गांव बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सूरपुर चकलुवा में निर्माणाधीन एथेनॉल प्लांट के मानकों की स्थलीय निरीक्षण के साथ जांच होने तक निर्माण रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा।
विदित हो कि ग्रामीणों का कहना है कि जिस एथेनॉल प्लांट का निर्माण किया जा रहा है वह मानको के विपरीत किया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिस स्थल पर यह निर्माण किया जा रहा है वह सरकार के सन्मुख गलत तथ्य को दर्शाकर किया जा रहा है इसके लिए ग्रामीणों ने उत्तराखंड हाईकोर्ट का भी सहारा लिया है
मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल के कुमाऊं मंडल प्रभारी भुवन चंद्र जोशी सहित कई नेताओं ने धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। भुवन चन्द्र जोशी ने कहा कि जिस उद्देश्य के उत्तराखंड की स्थापना की गई थी, आज मौजूदा सरकारों ने उत्तराखंड कि जनता के साथ खिलवार किया है। सरकार द्वारा किये गए सभी वादे खोखले साबित हो रहे है, और उत्तराखंड कि जनता के साथ जिस तरह का खिलवाड़ हो रहा है उत्तराखंड क्रांति दल हमेशा उनके साथ है। उनके द्वारा कहा गया कि इस आन्दोलन में उक्रांद कंधे से कन्धा मिलाकर ग्रामीणों साथ चलेगा।
