उत्तराखंड बोर्ड में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में विद्यालय के 11 बच्चों ने कराया नाम दर्ज
*रिपोर्ट सीमा खेतवाल।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 11 बच्चों ने प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एएस तोपाल ने खुशी जताते हुए स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों तथा बच्चों को इसका श्रेय दिया है। विद्यालय की सिमरन रौतेला, नितेश कनवाल, मोहित कांडपाल ने हाईस्कूल की श्रेष्ठता सूची में अपना स्थान बनाया है। जबकि इंटर परीक्षा की श्रेष्ठता सूची में मयंक जोशी, अमन गिरि, कुमकुम चौबे, नीतू आर्या, सोनी गढ़िया, अश्विनी जोशी, रबीना कोरंगा तथा नितिन वर्मा ने स्थान बनाने में सफलता हासिल की है।
इधर बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी बच्चों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा है कि बागेश्वर जिले ने प्रदेश में बेहतर स्थान बनाया है। इसके लिए शिक्षा विभाग तथा सभी स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक तथा बच्चे बधाई के पात्र हैं। इधर विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों. अभिभावकों व बच्चों को बधाई दी है।