Spread the love

गरुड़ बाजार की खतरनाक सड़क बनी हादसे की वजह, फिर टली जनहानि

गरुड़ बाजार की मुख्य सड़क पर रविवार को एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन सड़क से फिसलकर नीचे पैदल मार्ग की ओर जा गिरा। यह हादसा गरुड़ स्थित लीसा डिपो के पास हुआ। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार हरीश जोशी ने बीते माह आयोजित थाना दिवस के दौरान इस स्थान को दुर्घटना की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील बताया था। उन्होंने प्रशासन को अवगत कराते हुए सुझाव दिया था कि इस क्षेत्र को चिन्हित कर थाना दिवस के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा जाए। उनका कहना था कि यहां सड़क की धारक दीवार कभी भी धंस सकती है। साथ ही उन्होंने दीवार के जीर्णोद्धार और क्रैश बैरियर लगाए जाने की भी मांग की थी।

आज उसी स्थान पर दुर्घटना का होना प्रशासन और संबंधित विभागों के लिए एक गंभीर चेतावनी है। यह कहकर संतोष नहीं किया जा सकता कि इस बार कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि भविष्य में यहां से गुजरने वाला कोई लोडेड भारी वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।

रविवार होने के कारण सड़क पर यातायात कम था, जिससे एक बड़े हादसे से बचाव हो सका। यदि अन्य दिनों की तरह यहां भीड़भाड़ होती, तो स्थिति कहीं अधिक गंभीर हो सकती थी।

अब आवश्यकता है कि इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग शीघ्र सुरक्षा उपाय करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।


Spread the love